कॉल रिसीव करने पर भी देने होंगे पैसे।

कॉल रिसीव करने पर भी देने होंगे पैसे।

 नई दिल्ली:-  बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया ने पिछले दो सालों में अपने कॉल्स के साथ ही डेटा रेट्स में भी भारी कटौती की है, इसके बावजूद भी उनका यूजर बेस गिर गया और उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है।अब इन कंपनियों ने यह निर्णय लिया है कि ग्राहकों को फ्री इनकमिंग की सुविधा नहीं मिलेगी और उन्हें इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए रिचार्ज कराना होगा।
ग्राहकों से पैसे कमाने के लिए टेलिकॉम कंपनियों ने हर महीने रिचार्ज कराना अनिवार्य कर दिया है, अगर वे ऐसा नहीं करेंगीं तो उनकी आउटगोइंग सुविधा बंद हो सकती है। एयरटेल ने इसी को ध्यान में रखते हुए हाल ही में  तीन प्लान पेश किए हैं जिसकी कीमत 35, 65 और 95 रुपये है, इन प्लान्स की वैधता 28 दिन की है। जिसके पूरे होने के बाद यदि कोई ग्राहक नया रिचार्ज नहीं करता है तो बैलेंस होने का बावजूद उसकी आउटगोइंग सेवा बंद कर दी जाएगी, यदि कुछ समय बाद भी रिचार्ज नहीं किया जाता है तो उस ग्राहक की इनकमिंग सेवा भी बंद कर दी जाएगी।
CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )