a
Copyright Hindustan Media Diary
परिवहन विभाग ने जुटाये 3हजार 54करोड़, विभाग की 50 सेवाएं फैसलेस!-ABV-IIITM ग्वालियर की टीम ने राष्ट्रीय खिताब जीत किया अपने नाम!-पुलिस निरिक्षक/कार्यपालक निरिक्षक, उप निरिक्षक/कार्यपालक उप निरिक्षकों के तबादले!-पर्यटन के झेत्र में मध्यप्रदेश गोवा और अंडमान निकोबार से कम नहीं!-स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर, 46 लाख से अधिक का बिल जारी!-18 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित!-अब 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे स्कूल!-नवीन यात्री बस सेवा संचालन में यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए :- मुख्यमंत्री-शीतलहर को दृस्टिगत रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-वीडियो वायरल होने पर प्रभारी उपयंत्री निलंबित!
Homeअंचलपेडन्यूज पर विशेष निगरानी रखें

पेडन्यूज पर विशेष निगरानी रखें

पेडन्यूज पर विशेष निगरानी रखें

शिवपुरी:-  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा शिवपुरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री उमाशंकर एस.आर शनिवार को 14 नम्बर कोठी शिवपुरी में स्थित जिला जनसंपर्क कार्यालय में बनाए गए मीडिया सेंटर का अवलोकन कर जिलास्तरीय मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी ली। इस दौरान इलेक्ट्रोनिक मीडिया में प्रसारित होने वाले विज्ञापन, समाचार एवं अन्य गतिविधियों की टीम द्वारा रिकॉर्ड किए जा रहे कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्रिंट मीडिया में प्रकाशित विज्ञापनों एवं अभीतक प्राप्त पेडन्यूज के संबंध में भी समिति के सदस्यों से चर्चा करते हुए कहा कि उसपर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने समिति द्वारा किए जा रहे कार्य पर संतोष भी व्यक्त किया।
इस दौरान मीडिया सेंटर, एमसीएमसी सचिव एवं उपसंचालक जनसंपर्क श्री अनूप सिंह भारतीय ने बताया कि अभीतक जिले की किसी भी विधानसभा क्षेत्र में पेडन्यूज सामने नहीं आई है। उन्होंने इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं केवल पर प्रकाशित, प्रसारित होने वाले विज्ञापनों के संबंध में बताया कि उम्मीदवारों एवं राजनैतिक दलों को प्रसारण से पूर्व समिति से प्रमाणिकरण लेना आवश्यक होगा। इसकी जानकारी पिछले दिनों केवल ऑपरेटरों एवं राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की आयोजित बैठक में दी जा चुकी है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment