सी. पी. आर. से कैसे प्राथमिक उपचार देकर जीवन दान दें!
भोपाल:- मंत्रालय वल्लभ भवन, विंध्याचल एवं सतपुड़ा की सुरक्षा में तैनात समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को डॉ. राकेश भार्गव, डॉ. उमेश पटेल एवं डॉ. जे.पी. चौरसिया ने कार्डियो-पल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) संबंधी प्रशिक्षण देकर आवश्यक जानकारी दी! सुरक्षा कर्मियों को बताया गया कि सी.पी.आर. से किसी व्यक्ति को कैसे प्राथमिक उपचार देकर जीवनदान दिया जा सकता है। डमी के माध्यम से सीपीआर ट्रेंनिंग देते हुए इस प्रक्रिया को सभी ने व्यावहारिक रूप से समझा और जाना कि आकस्मिक परिस्थितियों में यह कितना महत्वपूर्ण हैl