नहीं रहे बॉर्डर के ‘असली हीरो’ कुलदीप सिंह

नहीं रहे बॉर्डर के ‘असली हीरो’ कुलदीप सिंह

मोहाली:-  लोंगेवाला युद्ध के नायक और यादगार फिल्म ‘बॉर्डर’ की कहानी के प्रेरणा ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी का शनिवार को निधन हो गया। चांदपुरी का निधन मोहाली के एक निजी अस्पातल में हुआ. वह 78 वर्ष के थे। मेजर चांदपुरी ने 1971 में  राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पोस्ट की प्रसिद्ध लड़ाई में महज 100 जवानों के एक दल का नेतृत्व किया था जिसने पाकिस्तानी टैंकों के हमले का डटकर सामना किया था और उन्हें खदेड़ दिया था। लड़ाई के समय उनकी उम्र महज 22 साल थी और उन्होंने पंजाब रेजीमेंट की 23वीं बटालियन का नेतृत्व किया था। ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी और सेना के जवानों की जीत के बाद हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में शुमार जेपी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ बनाई गई, जिसे 1997 में रिलीज किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )