ऑपरेशन उपरांत आंखे खराब, ओ टी शील्ड नोटिस जारी!
ग्वालियर:- कलेक्टर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि अध्यक्ष (डॉ रोहित कालरा) संयुक्त समाज सेवी संस्था (कालरा हॉस्पिटल) यूनिवर्सिटी रोड ग्वालियर के द्वारा किये मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान मरीजो की आँख खराब होने संबंधी शिकायत स्थानीय समाचार पत्र में प्रकाशित हुई की छः बुजुर्गों की आंखों के मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान आंखें खराब होने का समाचार प्रकाशित किया गया है उक्त अस्पताल संचालक द्वारा बिना परमिशन के कैंप लगाकर भिण्ड जिले से मरीजो को कालरा हॉस्पिटल ग्वालियर में मोतियाबिन्द का ऑपरेशन किया गया जिसमें ऑपरेशन उपरांत मरीजो की आंखों की रोशनी चली गई इस तरह की खबर प्रकाशित हुई।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए द्वारा डॉ. गजराज सिहं गुर्जर (नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ विजय पाठक जिला क्षय अधिकारी से उक्त संस्था (अस्पताल ) का निरीक्षण कराया गया, निरीक्षण दौरान के दौरान संचालक संस्था पर उपस्थित नहीं पाये गये, टीम द्वारा मौके पर संस्था (अस्पताल ) की ओ.टी.को शील्ड किया जाकर ओ.टी.का कल्चर का सेम्पल लिया जाकर जांच हेतु विभागाध्यक्ष माइक्रोबायोलॉजी विभाग गजराराजा मेडीकल कॉलेज ग्वालियर को भेजा गया है।
सम्बंधित संस्था (अस्पताल ) संचालक को मेरे द्वारा निर्देशित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से उक्त संस्था का संचालन बन्द करना सुनिश्चित करें साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि उक्त के संबंध में यदि आप अपना पक्ष रखना चाहते है तो पत्र प्राप्ति के 03 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष उपस्थित होकर रख सकते है अन्यथा आप पर लगाये गये आरोप आपको स्वीकार है प्रकरण में एकपक्षीय कार्यवाही करते हुये एक कैलेण्डर मास की सूचना देते हुये पंजीयन निरस्तीकरण की की जावेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आपकी स्वयं की होगी ।