a
Copyright Hindustan Media Diary
स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर, 46 लाख से अधिक का बिल जारी!-18 दिसम्बर को स्थानीय अवकाश घोषित!-अब 9 बजे से पहले संचालित नहीं होंगे स्कूल!-नवीन यात्री बस सेवा संचालन में यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए :- मुख्यमंत्री-शीतलहर को दृस्टिगत रखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश!-वीडियो वायरल होने पर प्रभारी उपयंत्री निलंबित!-भगवान श्री कृष्ण के मुखारबिंद से निकली श्रीमद भागवत का अनुसरण पूरा विश्ब कर रहा हैं :- मुख्यमंत्री-मध्यप्रदेश के इतिहास में पहली बार, मंत्री ने दी बधाई!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें?-निजी नर्सिंग होम की मनमानी पर लगेगी रोक, प्रदर्शित करनी होगी रेट लिस्ट:- आयुक्त स्वास्थ्य एवं चिकित्सा
Homeभोपालस्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर, 46 लाख से अधिक का बिल जारी!

स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर, 46 लाख से अधिक का बिल जारी!

स्वीकृत भार से अधिक पाये जाने पर, 46 लाख से अधिक का बिल जारी!

भोपाल:- भोपाल के भानपुर क्षेत्र में स्थित तिलकराम स्वीट्स द्वारा अपने प्रतिष्‍ठान में स्‍थापित बिजली कनेक्‍शन के स्‍वीकृत भार से ढाई गुना अधिक भार का उपयोग करते पाए जाने पर मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी की बीआई सेल टीम ने 46 लाख 11 हजार 694 रूपये का बिल जारी किया!

गौरतलब है कि मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उपभोक्‍ताओं के परिसरों में सघन चेकिंग अभियान चलाकर स्‍वीकृत भार से अधिक भार का उपयोग करने वाले उपभोक्‍ताओं की जांच की जा रही है। जांच में बढ़ा हुआ लोड पाए जाने पर खपत के आधार पर जुर्माना लगाकर बिल जारी किये जा रहे हैं। इसी क्रम मध्‍य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल शहर वृत्‍त अंतर्गत बीआई सेल द्वारा संदेह होने पर एलटी हाई वैल्‍यू कंज्‍यूमर के मीटर के एमआरआई डाटा से उपभोक्ताओं की औसत खपत एवं लोड का विश्लेषण किया गया। इसमें उपभोक्ता मे. तिलकराम स्वीट्स भानपुर द्वारा स्वीकृत भार 45 किलोवाट के अनुसार दर्ज खपत एवं अधिकतम मांग के अनुसार जारी बिल में कमी पाये जाने पर उप महाप्रबंधक बीआई सेल  अजय वाधवानी, प्रबंधक श्रीमती रितु वाजपेई,  शरद पाठक एवं सहायक  प्रबंधक हर्षद केकरे सहित बीआई सेल टीम द्वारा उपभोक्ता के परिसर में स्थापित विद्युत मीटर एवं लोड की जांच की गई। उपभोक्ता मे. तिलकराम स्वीट्स भानपुर द्वारा स्वीकृत भार से अधिक भार लगभग ढाई गुना ज्यादा 109 किलोवाट एवं मीटर का एमएफ  20 पाया गया, जिस पर तत्काल कार्यवाही की गयी।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा इन दिनों निम्नदाब के गैर घरेलू और औद्योगिक  उपभोक्ताओं के परिसरों का व्यापक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान उपभोक्ता परिसर में विद्युत भार  में वृद्धि के प्रकरण पकड़े जा रहे हैं। कंपनी द्वारा विद्युत भार की वृद्धि स्वेच्छा से करा लेने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक भी किया जा रहा है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे स्‍वैच्छिक ऑनलाइन आवेदन कर भार वृद्धि करा लें। 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment