कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
भोपाल:- विधानसभा आम निर्वाचन 2018 में संलग्न पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य अधिकारियों-कमर्चारियों द्वारा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम लाल परेड ग्राउण्ड भोपाल में डाक मतपत्र से मतदान किया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सुदाम खाडे ने आज स्टेडियम पहुंचकर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी पात्र शासकीय सेवक को डाक मतपत्र से मतदान करने में कोई समस्या न हो इस बात का विशेष ध्यान रखें। सभी मतदाता सुविधापूर्वक मतदान कर सकें तथा अनावश्यक भीड़ न लगे इस तरह की व्यवस्था करें। उल्लेखनीय है कि 18 नवम्बर को पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी एवं अन्य सुरक्षा कर्मी तथा 24 नवम्बर को पोलिंग पार्टी के अलावा चुनाव में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान करेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी भोपाल ने जिले की सातों विधानसभाओं के रिटर्निंग आफिसर्स को निर्देशित किया कि अपने विधानसभा क्षेत्र के अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों को भी डाक मतपत्र द्वारा मतदान की तिथि एवं स्थल से अवगत कराना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीआईजी श्री धर्मेन्द्र चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संतोष वर्मा, डाक मतपत्र के नोडल अधिकारी डॉ. पवन कुमार सहित अन्य शासकीय सेवक उपस्थित थे।