a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeअंचलजिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनावी प्रकोष्ठवार तैयारियों की जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनावी प्रकोष्ठवार तैयारियों की जानकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी चुनावी प्रकोष्ठवार तैयारियों की जानकारी

ग्वालियर:-  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के लिये पृथक-पृथक नियुक्त किए गए सामान्य प्रेक्षकगणों ने जिले में की गईं चुनाव की तैयारियों की वस्तुस्थिति जानी। शुक्रवार को प्रेक्षकगणों की मौजूदगी में हुई विभिन्न निर्वाचन प्रकोष्ठों से जुड़े अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा ने विस्तारपूर्वक चुनावी तैयारियों की जानकारी दी।
यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण के प्रेक्षक श्री राजीव कुमार जाधव, 15 ग्वालियर के प्रेक्षक श्री अनिल कुमार, 16 ग्वालियर पूर्व के प्रेक्षक श्री दिनेशन एच, 17 ग्वालियर दक्षिण के प्रेक्षक श्री जयकुमार, 18 भितरवार के प्रेक्षक श्री उदय प्रताप एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) के प्रेक्षक श्री नीरज कुमार मौजूद थे । साथ ही रिटर्निंग अधिकारी श्री दिनेश श्रीवास्तव, श्री शिवम वर्मा, श्रीमती जयति सिंह, श्री नरोत्तम भार्गव, श्री सी बी प्रसाद व अशोक चौहान सहित विभिन्न चुनावी प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में  श्री वर्मा ने प्रेक्षकगणों को व्यय निगरानी दल में शामिल उड़नदस्ता, स्टेटिक सर्विलिएन्स टीम, वीडियो सर्विलिएन्स टीम व वीडियो व्यूविंग टीम तथा व्यय लेखा दलों की गतिविधियों की जानकारी भी बैठक में दी। उन्होंने बताया कि चुनावी व्यय पर निगरानी रखने के लिये विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग दल तैनात किए गए हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत प्रत्याशियों का चुनावी खर्चे पर निगरानी रख रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों को मतदान केन्द्र तक पहुँचाने के लिये रूट चार्ट का निर्धारण कर लिया गया है। लगभग 403 वाहन मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचायेंगे। मतदान सामग्री वितरण 27 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज से होगा। यहीं पर मतदान के बाद चुनाव सामग्री जमा होगी। मतगणना का कार्य भी एमएलबी कॉलेज में ही होगा।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी मतदाताओं को मतदान पर्ची व गाईड समय-सीमा के भीतर हर हाल में वितरित कराएं। सभी बीएलओ को साफ तौर पर ताकीद कर दें कि इस काम में किसी तरह की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
बैठक में बताया गया कि जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी प्रचार से संबंधित खर्चे की निगरानी रखने के लिये व्यय निर्वाचन प्रकोष्ठ गठित किया गया है। इसी कड़ी में पेड न्यूज, चुनावी विज्ञापन एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से प्रसारित होने वाले चुनावी विज्ञापनों पर नजर रखने के लिये मीडिया अनुवीक्षण एवं प्रमाणन समिति (एमसीएमसी) की देख-रेख में मोतीमहल स्थित संभागीय जनसंपर्क कार्यालय में 24 घण्‍टे मीडिया सैल भी काम कर रहा है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment