भारत-बांग्लादेश मैच का प्रसारण एम एल बी मैदान पर :- सतीश सिकरवार

भारत-बांग्लादेश मैच का प्रसारण एम एल बी मैदान पर :- सतीश सिकरवार

ग्वालियर :- शहर की प्रतिष्ठित संस्था *जन उत्थान न्यास* के तत्वाधान में *एम.एल.बी कॉलेज के खेल मैदान* में भारत-बांगलादेश क्रिकेट मैच को बड़ी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा। न्यास के अध्यक्ष एवं 16 ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस विधायक डा. सतीश सिकरवार ने आज मैदान का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

विधायक डा. सिकरवार ने आयोजन की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि दर्शकों के लिए *5 हजार कुर्सियां* लगाई जाएंगी। इसके अलावा, 2 रूपये में 200 एम.एल की छोटी पानी की बोतल एवं 2 रूपये में चाय भी उपलब्ध कराई जाएगी। आयोजन की सभी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान *मेयर इन कॉन्सिल* के सदस्य *अवधेश कोरव*, पार्षद *अंकित कट्ठल* आदि भी मौजूद रहे।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )