a
Copyright Hindustan Media Diary
भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?-अब क्षेत्रीय कार्यालयों में बनेंगे आयुष्मान कार्ड :- निगमायुक्त
Homeभोपालमेडिकल कॉलेज में सीटों के बढ़ने से छात्रों को होगा लाभ:- गोविन्द सिंह

मेडिकल कॉलेज में सीटों के बढ़ने से छात्रों को होगा लाभ:- गोविन्द सिंह

मेडिकल कॉलेज में सीटों के बढ़ने से छात्रों को होगा लाभ:- गोविन्द सिंह

भोपाल:- मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीटों में बढ़ोतरी को  कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई। साथ ही मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी एवं यूजी सीट की वृद्धि हेतु जिला अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने की भी मंजूरी दी गई। कैबिनेट में पारित हुए इस निर्णय की जानकारी देते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री  गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया कि सागर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस दाखिले के लिए 125 सीटें वर्तमान में हैं, जिसे बढ़ाकर 250 करने की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा सागर मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए 60 सीटें उपलब्ध हैं, जिसे बढ़ाकर 98 किया जा रहा है।  श्री राजपूत ने बताया कि राज्य शासन ने बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए लगभग 200 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सागर में पीजी और यूजी सीट में सीट वृद्धि के लिए आवश्यक मानव संसाधन जैसे चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, गैर चिकित्सा संवर्ग के अधिकारी, रिसर्च स्टॉफ आदि की भी व्यवस्था की जा रही है।

मंत्री श्री राजपूत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस एवं पीजी की सीटों में वृद्धि के लिए नेशनल मेडिकल कमीशन की शर्तों के अनुसार 900 बेड का अस्पताल आवश्यक है। वर्तमान में बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज सागर में 750 बेड का अस्पताल है और इसी से लगे हुए जिला चिकित्सालय में 300 बेड उपलब्ध हैं। इसलिए जिला अस्पताल को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में हस्तांतरित करने से मेडिकल कमीशन की शर्त पूरी हो जायेगी। इसके अलावा जिला चिकित्सालय में 100 बेड का मेटरनिटी अस्पताल का निर्माण भी चल रहा है। श्री राजपूत ने बताया कि इस प्रयास के बाद मेडिकल कॉलेज सागर में कुल 1150 बेड का अस्पताल उपलब्ध हो जायेगा।

सागर के बुन्देलखण्ड अस्पताल में पीजी और एमबीबीएस सीटों में बढ़ोतरी को सरकार द्वारा कैबिनेट से मंजूरी प्रदान करने पर श्री राजपूत ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं पूरी कैबिनेट का आभार जताते हुए कहा कि बुन्देलखण्ड मेडिकल कॉलेज में सीटों की वृद्धि से सागर तथा सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र के मेडिकल छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की सहृदयता पर आभार व्यक्त करने हुए खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन से आने वाले समय में सागर सहित सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड क्षेत्र में विकास और बदलाव की एक नई तस्वीर उभरकर सामने आयेगी।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment