मतदान केन्द्रों में कमी मिली तो संबंधित अधिकारी होंगे जिम्मेदार – एडीएम
ग्वालियर:- विधानसभा निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को परेशानी न हो, इसके लिये सभी मतदान केन्द्रों में विशेष तैयारियां की जा रही हैं। मतदान केन्द्रों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई, शौचालय, पानी की व्यवस्था, रैम्प, आने-जाने के रास्ते, फर्नीचर आदि की व्यवस्था के लिये पृथक-पृथक जिम्मेदारियां दी गई हैं। समस्त तैयारियों की बैठक अपर कलेक्टर श्री संदीप केरकेट्टा ने जन-सुनवाई सभाकक्ष में ली। जिसमें जिले की सभी 6 विधानसभा क्षेत्र के 131 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपर कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने मतदान केन्द्रों की स्थिति से अवगत कराएं। नगर निगम सीमा के मतदान केन्द्रों में जो भी कमी होगी, उसे नगर निगम द्वारा तथा अन्य केन्द्रों पर शिक्षा विभाग व निर्माण विभागों द्वारा पूरा किया जायेगा। उन्होंने जिले के समस्त 1726 मतदान केन्द्रों तथा 6 विधानसभा क्षेत्रों के 131 सेक्टर अधिकारियों से विधानसभावार चर्चा कर तैयारियों की समीक्षा की।
अपर कलेक्टर द्वारा नगर निगम के 1028 मतदान केन्द्रों में सभी तैयारियों के लिये मौके पर उपस्थित नगर निगम के अपर आयुक्त श्री आर के श्रीवास्तव को निर्देश दिए कि सभी तैयारियां समय से पूरी कर लें। खासकर मतदान का समय प्रात: 8 बजे से सायं 5 बजे तक अंकित करा दें। उन्होंने जिन मतदान केन्द्रों पर रैम्प, रैलिंग, शौचालय आदि नहीं हैं उनकी पूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती ममता चतुर्वेदी को स्कूलों में बने मतदान केन्द्रों को एक बार निरीक्षण कर स्वयं देखने के निर्देश दिए। बैठक में नगर निगम के अधिकारी ने बताया कि 25 नवम्बर को जिन मतदान केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था नहीं हैं, उनमें विद्युत व्यवस्था कर दी जायेगी। फर्नीचर की व्यवस्था सभी मतदान केन्द्रों में पृथक से की जा रही है। शौचालय आदि में पानी की व्यवस्था की जा रहा है। पेयजल के लिये जहाँ-जहाँ हैण्डपम्प खराब हैं, उन्हें शीघ्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए गए।