शिवपुरी में बसपा प्रत्याशी पर हमला

शिवपुरी में बसपा प्रत्याशी पर हमला

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में आज दोपहर कोलारस विधानसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी अशोक शर्मा के वाहन पर दो वाहनों में सवार होकर आए अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमले में शर्मा का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। शर्मा ने पास ही स्थित सुरक्षा बलों के कैंपस में घुसकर अपनी जान बचाई। हमले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हमलावरों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस अभिरक्षा में बसपा प्रत्याशी को कोतवाली शिवपुरी ले जाया गया है बसपा जिला अध्यक्ष धनीराम चौधरी ने बताया कि मामले की शिकायत जिला दंडाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को की जाएगी। उन्होंने साजिश के तहत ये हमला करने का आरोप लगाया। विधानसभा चुनाव में जिले में किसी प्रत्याशी पर हमला किए जाने की यह पहली घटना है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )