निर्वाचक नामावली के विक्रय के लिये दर निर्धारित
ग्वालियर:- ग्वालियर जिले के सभी 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों (मतदाता सूची) के विक्रय की दरें निर्धारित कर दी गई है। मालूम हो मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन गत 27 सितम्बर को और अनुपूरक सूची का प्रकाशन गत 9 नवम्बर को किया गया था। इसके बाद मुद्रित निर्वाचक नामावली के विक्रय की दरें कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा द्वारा निर्धारित की गई हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर के पाण्डेय ने बताया कि साधारण रूप से मतदाता सूची प्राप्त करने के लिये विक्रय दर एक रूपए प्रति पेज और तत्काल प्राप्त करने के लिये 2 रूपए प्रति पेज के हिसाब से निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को मूल निर्वाचक नामावली एवं पूरक सूची की नि:शुल्क प्रतियां प्रदान करने के निर्देश हैं। साथ ही निर्धारित दर के अनुसार राशि अदा कर प्रत्याशी व राजनैतिक दल मतदाता सूचियों की प्रतियां प्राप्त कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-14 ग्वालियर ग्रामीण की मतदाता सूची की विक्रय दर (साधारण रूप से 11340 रूपए व तत्काल प्राप्त करने के लिये 22680 रूपए) निर्धारित की गई है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 15-ग्वालियर की सूची की विक्रय दर (साधारण रूप से 13616 व तत्काल प्राप्त करने के लिये 27232), विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व की विक्रय दर (साधारण रूप से 14813 व तत्काल प्राप्त करने के लिये 29626), विधानसभा क्षेत्र-17 ग्वालियर दक्षिण की सूची की विक्रय दर (साधारण रूप से 12401 व तत्काल प्राप्त करने के लिये 24802), विधानसभा क्षेत्र 18-भितरवार की सूची की विक्रय दर (साधारण रूप से 10936 व तत्काल प्राप्त करने के लिये 21872) एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) की मतदाता सूची की विक्रय दर (साधारण रूप से 10927 रूपए व तत्काल प्राप्त करने के लिये 21854 रूपए) निर्धारित की गई है।