भाजपा को एक और झटका, समीक्षा गुप्ता ने दिया इस्तीफा।
ग्वालियर:- पूर्व महापौर समीक्षागुप्ता ने प्रेस को बुलाकर अपने समर्थकों के बीच बीजेपी के सभी पदों से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। समीक्षा के इस ऐलान के बाद ग्वालियर की दक्षिण विधानसभा में अब त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। कौन किस पर भारी बैठेगा यह आने वाला समय ही बतायेगा। लेकिन यह निश्चित है कि समीक्षा गुप्ता अपने मेयर के कार्यकाल के दौरान किये गये कार्यों के कारण बीजेपी की नाक में दम कर देंगी और मंत्री नारायण सिंह के लिए यह मुकाबला अब कड़ा हो गया है। इस्तीफे की घोषणा के बाद अपने संबोधन में उन्होंने क्षेत्र के विकास की उपेक्षा के भी आरोप लगाये। उन्होंने कहा कि जनता के कहने पर ही वे चुनाव मैदान में हैं। समीक्षा गुप्ता ने कहा कि विकास और बालिका एवं महिला उत्थान ये दो मुद्दों पर विशेष फोकस रहेगा। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह को संबोधित अपने इस्तीफे में समीक्षा गुप्ता ने कहा कि पार्टी अब अपनी विचारधारा से भटक गई है। मैंने 20 साल पार्टी की तन-मन-धन से सेवा की लेकिन वर्तमान माहौल में मेरा मन दुखी है। इसलिए मैं सभी दायित्वों से स्वयं को मुक्त करती हैं। इस्तीफे की सूचना उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री और जिला अध्यक्ष को भी दी है।