a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeचुनाव स्पेशल50 करोड़ रूपये की सोना-चांदी, अवैध शराब, नशीले पदार्थ और नगदी जब्त की।

50 करोड़ रूपये की सोना-चांदी, अवैध शराब, नशीले पदार्थ और नगदी जब्त की।

50 करोड़ रूपये की सोना-चांदी, अवैध शराब, नशीले पदार्थ और नगदी जब्त की।

भोपाल:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि आचार संहिता लगने के बाद 6 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक 9 करोड़ 57 लाख की लगभग 4 लाख लीटर अवैध शराब, 5 करोड़ 45 लाख रूपये कीमत की ड्रग्स व नशीले पदार्थ, 7 करोड़ 43 लाख का अवैध सोना चांदी, 20 करोड़ 58 लाख रूपये की नगदी और 6 करोड़ 39 लाख रूपये कीमत की अन्य सामग्री पकड़ाई है। इस प्रकार 35 दिनों में लगभग 50 करोड़ रूपये की सोना-चांदी, अवैध शराब, नशीले पदार्थ और नगदी जब्त की गई है। जबकि विगत विधानसभा चुनाव 2013 में 27 करोड़ 61 लाख रूपये की जब्ती की कार्रवाई हुई थी।

श्री कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सभी प्रत्याशियों को शपथ पत्र देकर फार्म-26 में ऐसे सभी प्रकरणों का उल्लेख करना है जिसमें उनके विरूद्ध अपराधिक मामले लंबित है या दोष सिद्ध हो चुके है। इन सभी शपथ पत्रों को प्रत्याशी तीन बार समाचार पत्रों और टी.वी. चैनलों पर स्वयं के व्यय पर प्रकाशित और प्रसारित करायेगा। टी.वी. प्रसारण के समय फोन्ट साईज स्टेंडर्ड होना चाहिए। इसके प्रसारण की अवधि 7 सेकण्ड से कम नहीं होना चाहिए।

इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सी-4 और सी-5 फॉर्मेट दिये गये है। सी-4 फार्मेट में अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय के साथ 30 दिन के अन्दर जिला निर्वाचन अधिकारी या आरओ को आपराधिक रिकार्ड के संबंध में प्रकाशित और प्रसारण का ब्यौरा दस्तावेजो के साथ जमा करना होगा और सी-5 फार्मेट में राजनैतिक दलों को 30 दिन के अन्दर प्रकाशन और प्रसारण के संबंध में रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के यहां जमा करनी होगी।

श्री राव ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने 7 मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के लिये 7 चुनाव चिहृ और अन्य राज्यों के मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिये 10 चुनाव चिहृ आरक्षित किये गये है। 84 चुनाव चिहृ गैर मान्यता प्राप्त पंजीकृत राजनैतिक दलों को इस शर्त पर रखे गये है कि उनके द्वारा विधानसभा चुनाव में 5 प्रतिशत अभ्यर्थी खड़े किये जाएंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आचार-संहिता लगने के बाद 8 हजार 74 शिकायते प्राप्त हुई है। जिसमें 7 हजार 115 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है सी-विजिल एप्प पर 1463 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 1428 शिकायतों का निराकरण किया जा चुका है। सबसे ज्यादा 163 शिकायते सागर से प्राप्त हुई है। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 9 जांच टीमें कार्यरत जिसमें 3 स्थायी, 3 भ्रमण पर और 3 टीमें शिकायत और सूचना प्राप्त होने पर कार्यवाही करेंगी।

राज्य में विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिये 5 करोड 4 लाख 33 हजार 79 मतदाता निर्वाचन नामावली में दर्ज हैं। 2 करोड़ 63 लाख 1 हजार 300 पुरूष मतदाता और 2 करोड़ 41 लाख 30 हजार 390 महिला मतदाता एवं तृतीय लिंग 1 हजार 389 दर्ज है। 62 हजार 172 सेवा मतदाता है। इस तरह कुल 5 करोड़ 4 लाख 95 हजार 251 मतदाता शामिल है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment