14वीं बटालियन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

14वीं बटालियन में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

ग्वालियर:-  लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिये सभी को आवश्यक रूप से मतदान करना चाहिए। हमारे मत से ही प्रतिनिधि चुने जाते हैं और सरकार बनती है। हम सब बिना किसी प्रलोभन में आए 28 नवम्बर को विधानसभा चुनाव के लिये मतदान जरूर करें। इस आशय का आहवान स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के प्रदेश एवं जिले के ब्राण्ड एम्बेसडर अंतर्राष्ट्रीय पैरा स्विमर (दिव्यांग तैराक) श्री सतेन्द्र सिंह लोहिया ने 14वीं बटालियन के सभागार में आयोजित हुए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में कही।  इस कार्यक्रम में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री बी जी तेलंग ने विशेष सशस्त्र बल के जवानों को डाक मत पत्र के जरिए मताधिकार में भाग लेने की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई। साथ ही सेवा मतदाता के संबंध में भी बताया। उन्होंने ईवीएम से वोट डालने व वीवीपैट का काम भी बताया। श्री तेलंग ने कहा कि इस बार वोट डालते ही वीवीपैट से तुरंत इस बात का सत्यापन हो जायेगा कि हमने किसे वोट दिया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )