मध्यान्ह भोजन के साथ कोई समझौता नहीं :- श्रीमती रुचिका चौहान
ग्वालियर :-मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के साथ समझौता करना वितरण संस्था सुशीला देवी दीक्षित महिला मण्डल को भारी पड़ा है। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी की बालिकाओं को अच्छा मध्यान्ह भोजन न देने पर इस संस्था के जून माह के भुगतान में से 25 प्रतिशत राशि काटने के आदेश दिए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान गत 20 जून को स्कूल चलें हम अभियान के तहत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शिंदे की छावनी में पहुँची थीं। इस दौरान उन्होंने बालिकाओं के साथ बैठकर भोजन किया और मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी। भोजन की गुणवत्ता ठीक न पाए जाने पर कलेक्टर ने वितरण संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इस परिपालन में सुशीला देवी दीक्षित महिला मण्डल संस्था के जून माह के भुगतान में से 25 प्रतिशत राशि काटने के आदेश जारी किए गए हैं।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने स्पष्ट किया है कि जिले के किसी भी सरकारी स्कूल में मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता न हो अन्यथा वितरण संस्था के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि भ्रमण के दौरान स्कूलों में जाकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता भी परखें।