शत-प्रतिशत मतदान कराने में युवापीढ़ी की महति भूमिका
श्योपुर:- सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक यादव एवं पुलिस प्रेक्षक श्री श्यामसुंदर एस द्वारा विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत श्योपुर एवं विजयपुर क्षेत्र के लिए नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों को संयुक्त बैठक आज कलेक्टर कार्यालय श्योपुर के सभाकक्ष में ली। इस बैठक में स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की दिशा में उठाए गए कदमों की समीक्षा की गई। साथ ही नोडल अधिकारियों को दिए गए दायित्वों की समीक्षा करते हुए नियुक्त अधिकारियों से वनटूवन चर्चा की। साथ ही स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मतदान कराने की अपेक्षा की।
बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन, एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह, जिला पंचायत के सीईओ श्री राजेश शुक्ल, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र राय, आरओ श्योपुर श्री पीएस चौहान, विजयपुर श्री सौरव मिश्रा, एसडीएम कराहल डॉ. यूनुस कुर्रेशी, डिप्टी कलेक्टर श्री डीपी सिंह, एसडीओपी श्योपुर श्री जीडी शर्मा, डीएसपी मुख्यालय श्री सतीश दुबे, एसडीओपी विजयपुर श्री शिवसिंह भदौरिया एवं विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।
सामान्य प्रेक्षक श्री विवेक यादव ने कहा कि स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की दिशा में नोडल अधिकारी अपने प्रयास जारी रखें। उन्होंने कहा कि 28 नवंबर 2018 को सभी मतदान केंद्रो पर शत् प्रतिशत मतदान कराने में युवापीढी की महति भूमिका है। इसलिए युवापीढी को हर मतदान केंद्र पर शत् प्रतिशत मतदान करने की दिशा में प्रेरणा दी जावे। साथ ही इस दिशा में कॉलेज स्तर पर युवा विद्यार्थियों की वृहद बैठक आयोजित कर मतदाता जागरूकता की दिशा में कार्य करने का संदेश दिया जावे। इस दिशा में वाट्सएप ग्रुप पर कैंपस एंबेसडर एवं सोशल मीडिया एंबेसडर के माध्यम से मतदाता जागरूकता की दिशा में जन-जन तक संदेश पहुंचाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने नोडल अधिकारीवार विधानसभा चुनाव के लिए की गई कार्यवाईयों की जानकारी ली। साथ ही नोडल अधिकारीवार चर्चा कर सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय पर करने की समझाइश दी।
पुलिस प्रेक्षक श्री श्यामसुंदर एस ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत 28 नवंबर को फ्री एण्ड फेयर इलेक्शन कराया जावे। उन्होंने कहा कि सहरिया बेल्ट में मतदाता जागरूकता की दिशा में निरंतर कार्यवाई की जावे। जिससे आदिवासी समुदाय के मतदाता प्रेरणा लेकर शत् प्रतिशत मतदान कराने में आगे आ सके। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी इस मतदान के लिए अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण कर कानून व्यवस्था की दिशा में नियमित पहल करें। उन्होंने कहा कि श्योपुर एवं विजयपुर विधानसभा के क्षेत्र में स्थित बोर्डरों पर चैकिंग अभियान जारी रखें। उन्होंने कहा कि संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों के मान से फोर्स की व्यवस्था करावे।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार सुमन ने बैठक में अवगत कराया कि स्वीप प्लान के अंतर्गत विभिन्न स्तरों से मतदाता जागरूकता की दिशा में निरंतर कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के समक्ष ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रदर्शन शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में कराया गया है। साथ ही रैली, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, मैराथन, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही आदिवासी बाहूल्य क्षेत्र में धुमधुम घोड़ी के माध्यम से शत् प्रतिशत मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरणा दी गई है। इसी प्रकार मतदाता जागरूकता की दिशा में फिल्म के माध्यम से भी शत् प्रतिशत मतदान की दिशा में कार्यवाही जारी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन-2018 के अंतर्गत सभी मतदान केंद्रो पर सुरक्षा के समूचित प्रबंध किए जावेंगे। साथ ही एसएएफ, पेरा मिलिट्री फोर्स, जिला पुलिस बल, होमगार्ड की कंपनियां लगाई जाकर मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक रूप से मतदान कराने की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा कि धारा 107,16 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कराए गए हैं। साथ ही अवैध शराब की जप्ती कराई गई है। उन्होंने कहा कि जिले की सीमा शील्ड की जाकर बोर्डर पर सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए गए हैं। जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस चैकिंग लगाई गई है। एसपी ने विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत तैनात किए गए पुलिस के अमले की जानकारी ली।