a
Copyright Hindustan Media Diary
केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि की ओर महत्वपूर्ण कदम :- मुख्यमंत्री-भारतीय तट रक्षकों का देश की समृद्धि में अद्वितीय योगदान :- मुख्यमंत्री-स्कूल का समय यथास्थिति, 10 फरवरी तक!-59 उपभोक्ताओ के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित, देखें सूची?-स्थानांतरण पालिसी 2025 जारी, सामान्य प्रशासन ने जारी किए आदेश!-श्री बर्णवाल बने मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष!-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन 14फरवरी को!-प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री
Homeभिंडपुनर्मतदान होगा, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश देखें कहां?

पुनर्मतदान होगा, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश देखें कहां?

पुनर्मतदान होगा, भारत निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश देखें कहां?

भोपाल:- भारत निर्वाचन आयोग ने भिंड जिले के 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 71- किशुपुरा नंबर 3 में 21 नवम्बर को पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। पुनर्मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 21 नवम्बर को मॉकपोल सुबह 5:30 बजे प्रारंभ होगा। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 20 नवम्बर को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में लगाई जाएगी।

भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भिंड को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए हैं। पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों को अनिवार्य रूप से देने एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में मुनादी पिटवाकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, भिंड और रिटर्निंग आफिसर 09- अटेर विधानसभा क्षेत्र को दिए हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment