136 अधिकारियों/कर्मचारियों को निलंबन नोटिस।

136 अधिकारियों/कर्मचारियों को निलंबन नोटिस।

ग्वालियर:- मतदान दलों के तृतीय एवं फायनल प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहना 136 अधिकारी कर्मचारियों को भारी पड़ सकता है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह  द्वारा इन सभी के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत निलंबन के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं। साथ ही इन सभी के खिलाफ विभागीय जांच की कार्रवाई भी होगी। मतदान दल गठन प्रभारी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में मतदान दलों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। प्रशिक्षण में 6 नवम्बर को 59 और 7 नवम्बर को 77 अधिकारी कर्मचारी प्रशिक्षण से नदारत रहे हैं। इन सभी के खिलाफ निलंबन सहित अन्य प्रावधानों के तहत सख्त कार्रवाई प्रचलन में है।

जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि आईआईटीटीएम में गत 6 नवम्बर से शुरू हुआ मतदान दलों का तृतीय एवं फायनल प्रशिक्षण 9 नवम्बर तक जारी रहेगा। हर दिन तीन पालियों में यह प्रशिक्षण आयोजित हो रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि जिन शासकीय सेवकों की मतदान दल में ड्यूटी लगी है वे निर्धारित तिथि को समय पर प्रशिक्षण के लिए अनिवार्यत: उपस्थित हों अन्यथा उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )