लापरवाही बरतने पर 22 बीएलओ निलंबित।

लापरवाही बरतने पर 22 बीएलओ निलंबित।

भोपाल:-  विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूची के शुद्धिकरण और मतदान केंद्रों के निरीक्षण का काम निर्वाचन अधिकारियों द्वारा कराया जा रहा है।  जिलों में 22 बीएलओ लगाए गए हैं, जिन्हें घर घर जाकर यह काम करना था। इस काम में बीएलओ द्वारा लापरवाही बरती जा रही हैं, जिस पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने 22 बीएलओ को निलंबित कर दिया है। बीएलओ को  मतदाता सूची के अनुसार मतदाता नाम, पते और फोटो का सत्यापन किया जाना था। परन्तु बीएलओ द्वारा दिए गए आदेशों का निर्वाहन नहीं किया गया।

मतदाता सूची अपडेशन के काम में लापरवाही बरती है। इस वजह से मध्यप्रदेश सिविल सेवा के अंतर्गत 22 विकासखंड अधिकारी (बीएलओ)को निलंबित कर दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि निर्वाचन अधिकारी ने 12 अप्रैल 2023 से बीएलओ को मतदाता सूची के कार्य की जिम्मेदारी सौंपी थी।

चुनावी कार्य में लगाए गए 22 कर्मचारियों द्वारा किए गए कृत्य को मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम-1965 के नियम तीन अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिनमें अनिल मेराल,रंजन कुमार सक्सेना, विपिन ठाकुर, विजय त्रिपाठी, प्रकाश पटेल, प्रकाश सावरे, शत्रुघ्न प्रसाद तिवारी, शंकर वेगा, मनोज राज, हरदेव सिंह, विजय मिढोरे, मनोज कुमार, संतोष कुमार,अंसी वर्गीस, राजकुमार वर्मा, योगेश सरवैया, रमेश शर्मा, सौरभ दुबे, श्याम सिंह भदौरिया और राजेंद्र सिंह, जगदीश यादव, विजय कुमार पाटिल को भी निलंबित किया है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )