a
Copyright Hindustan Media Diary
केंद्रीय बजट 2025-26 विकसित भारत के संकल्पों की सिद्धि की ओर महत्वपूर्ण कदम :- मुख्यमंत्री-भारतीय तट रक्षकों का देश की समृद्धि में अद्वितीय योगदान :- मुख्यमंत्री-स्कूल का समय यथास्थिति, 10 फरवरी तक!-59 उपभोक्ताओ के शस्त्र लायसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित, देखें सूची?-स्थानांतरण पालिसी 2025 जारी, सामान्य प्रशासन ने जारी किए आदेश!-श्री बर्णवाल बने मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के अध्यक्ष!-मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन 14फरवरी को!-प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृस्टि से कलेक्टर ने किए पदस्थापना आदेश!-जहां में खड़ा हूं वहां आप भी हो सकते है :- मुख्यमंत्री डॉ यादव-ई-लोकिंग सिस्टम वाले टेंकरो की मदद से सरकारी रिफाइनरियो से लिया जायेगा डामर :- लोक निर्माण मंत्री
Homeअंचलग्वालियर23 पैथोलॉजी लेब एवं पैथोलॉजी लेब कलेक्शन सेंटर के पंजीयन निरस्त।

23 पैथोलॉजी लेब एवं पैथोलॉजी लेब कलेक्शन सेंटर के पंजीयन निरस्त।

23 पैथोलॉजी लेब एवं पैथोलॉजी लेब कलेक्शन सेंटर के पंजीयन निरस्त।

ग्वालियर:-  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 यथा संशोधित विधेयक 2008 एवं 2021 की धारा 3 के अंतर्गत संचालित निम्नलिखित पैथोलॉजी लैब एवं पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटर्स जिनकी पंजीयन / पंजीयन नवीनीकरण की वैद्यता दिनांक 31.03.2023 को समाप्त हो चुकी है व जिनके द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन कार्यालय में प्रस्तुत नहीं किया गया था, उन्हें कार्यालयीन पत्रों द्वारा पंजीयन नवीनीकरण हेतु ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया था। किंतु संबंधित 24 संस्थाओं द्वारा उक्त संबंध में न तो पंजीयन नवीनीकरण हेतु आवेदन प्रस्तुत किए और ना ही लिखित रूप से कार्यालय को अवगत कराया गया।
इसलिए म.प्र. उपचर्यागृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनायें (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 तथा नियम 1997 यथासंशोधित विधेयक 2008 एवं 2021 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए एतद् द्वारा 24 अपंजीकृत पैथोलॉजी लैब / पैथोलॉजी लैब कलेक्शन सेंटरों का पंजीयन व लाईसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है।
निवारण पैथोलॉजी एवं डायग्नोस्टिक दुर्गा कॉलोनी, फर्श वाली गली, माधौगंज, लश्कर, ग्वालियर,  कुरम डायग्नोस्टिक पैथ लैब, माल रोड़, मुरार, ग्वालियर । सांई पैथोलॉजी लैब, ललितपुर कॉलोनी रोड ग्वालियर , डॉ. माथुर पैथोलॉजी एण्ड डायग्नोस्टिक, डी 33, फ्लैट नं-101 बसंत विहार ग्वालियर,
निदान पैथोलॉजी, पवनसुत कॉलोनी, बिजली घर के सामने, हुरावली तिराहा, मुरार, ग्वालियर , ओम सांई पैथोलॉजी लैब, पेट्रोल पंप के पास, पाताली हनुमान चौराहा, तानसेन रोड, ग्वालियर , आयुष्मान पैथोलॉजी लैब, बड़ पुल के पास, नाका चंद्रवदनी , लश्कर, ग्वालियर , कुमार डायग्नोस्टिक सेन्टर, पताली हनुमान के पास, तानसेन रोड, ग्वालियर, रिलायबल डायग्नोस्टिक नया बाजार लश्कर ग्वालियर, आर.एन.ए. पैथ लैब कलेक्शन सेेंटर, गोविन्दपुरी ग्वालियर, डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर, चौहान प्याऊ थाटीपुर ग्वालियर ,12 श्री हरि कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि., रामदास घाटी शिन्दे की छावनी लश्कर ग्वालियर, डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर सिकन्दर कंपू शांति मैरिज गार्डन के पास, सिकन्दर कंपू लश्कर ग्वालियर ,
आयरा पैथ लैब, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड लैब प्रा.लि. भदौरिया मार्केट आमखो ग्वालियर, हनी कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड लैब प्रा.लि. एफ-256, एफ सैक्टर, दीनदयाल नगर ग्वालियर ,
श्रीजी कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड लैब प्रा.लि., एल 19, प्रथम तल विजया नगर, जय विलास परिसर, ग्वालियर श्री अनुग्रह दुबे कलेक्शन सेंटर,
रिलायबल डायग्नोस्टिक सेंटर, 247, जीवाजी नगर थाटीपुर ग्वालियर श्री अविनाश कुमार कनेरिया कलेक्शन सेंटर,
डॉ. लाल पैथ लैब कलेक्शन सेंटर, विनय नगर तिराहा बहोड़ापुर लश्कर ग्वालियर, शिफा पैथ लैब, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि.,कन्या विद्यालय के सामने, माधोगंज लश्कर ग्वालियर , अंश कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि., द लीगेसी प्लाजा भिण्ड रोड ग्वालियर , बालाजी कलेक्शन सेंटर, ऑथोराईज्ड कलेक्शन सेंटर ऑफ पैथकाईंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि., कवि नगर भिण्ड रोड, ग्वालियर,  ग्वालियर डायग्नोस्टिक सेंटर, कलेक्शन सेंटर ऑफ ऑनक्वेस्ट लैबोरेटरीज लि, 177 विजया नगर, जय विलास पैलेस कैम्पस, चेतकपुरी रोड ग्वालियर, स्वास्तिक डायग्नोस्टिक एंड कलेक्शन सेंटर, (एक्यूप्रोब हैल्थ केयर एंड डायग्नोस्टिक प्रा.लि.) एस.बी.आई. के सामने, शताब्दी ट्रेवल्स रॉक्सी पुल लश्कर ग्वालियर।
समस्त संचालकों को यह निर्देशित किया गया है कि आपके द्वारा संचालित पैथोलॉजी/ लैब पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर का पंजीयन व लाइसेंस निरस्त किए जाने के फलस्वरूप भविष्य में अपंजीकृत रूप से पैथोलॉजी लैब/ पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर का संचालन होते हुए पाए जाने पर अधिनियम में निहित प्रावधान अंतर्गत व शासन के आदेश अनुसार आपके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment