नए स्वरूप में बनकर तैयार है हुजरात मार्केट, शीघ्र होगा दुकानों का आबंटन।
ग्वालियर:- ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहरी अधोसंरचना के तहत ग्वालियर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन द्वारा हुजरात मार्केट को पुर्नविकसित कर नया मार्केट बनाया जाना था। जो कि अब बनकर तैयार हो चुका है, और फिनिसिंग के कार्य के बाद जल्द ही जनप्रतिनिधियों से समय लेकर इस नवनिर्मित मार्केट का लोकार्पण कराने के साथ ही व्यापारियों को दूकान आवंटन प्रक्रिया की शुरुआत की जायेगी। ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा शहरी अधोसंरचना के विकास में जो कार्य किए जा रहे हैं उनका उद्देश्य मौजूदा परिस्थितियों में आ रही चुनौतियों को दूर करते हुए बेहतर सुविधाएं व सुगमता प्रदान करना है। इसी क्रम में हुजरात मंडी का पुनर्विकास किया गया है।
गौरतलब है कि पहले हुजरात मंडी में पार्किंग व अन्य सुविधाओं का अभाव था जिसके चलते स्थानीय व्यापारियों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन नए स्वरुप मे बनने के बाद अब व्यापारियों को न केवल सर्व सुविधा युक्त मार्केट मिलेगा बल्कि इस क्षेत्र मे अब पार्किंग की समस्या का भी निदान हो जायेगा।
श्रीमती माथुर ने बताया कि इस मार्केट के भविष्यगामी स्वरूप को आधुनिक सुविधाओं के अनुसार तैयार किया गया है। भूमिगत पार्किंग, योजनाबद्ध तरीक़े से विकसित की गई दुकानें, स्वच्छता के प्रावधान, सुरक्षा व्यवस्था, मूलभूत सुविधाएं सहित अन्य आधुनिक सुविधाएं इस मार्केट की मुख्य विशेषता है। इस परियोजना के तहत स्मार्ट सिटी द्वारा हुजरात कोतवाली के ठीक सामने पुरानी मार्केट को तोड़कर जी प्लस 2 अर्थात तीन मंजिला इमारत बनाई गई है। साथ ही मार्केट के तलघर मे पार्किंग बनाई गई है। इस तलघर में मार्केट के दुकानदार एवं ग्राहकों के वाहन पार्क किए जा सकेगे। इस मार्केट में एक बार में 100 के करीब दो पहिया व चार पहिया वाहन पार्क हो सकेंगे। वहीं सड़क विस्तारीकरण के लिए छोड़ी गई जगह में भी काफी संख्या में वाहन पार्क हो सकेगे। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर 62 चबूतरे सब्जी एवं फल के व्यापारियों के लिए बनाए गए है। साथ ही दुकानदारों के लिए 26 दुकानें बनाई गई है। वहीं प्रथम तल व द्वितीय तल पर 50-50 दुकानों का निर्माण किया गया है।