परिवहन आयुक्त ने प्रमुख सचिव अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को लिखा पत्र, 6 करोड़ 20 लाख के लगभग होगा बसों का किराया।
ग्वालियर:- मध्यप्रदेश शासन परिवहन विभाग मुख्यालय ग्वालियर, परिवहन आयुक्त ने प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि आगामी 16 अप्रेल 2023 को होने जा रहे डॉ बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती समारोह में शामिल होने वाले एक लाख अनुयायियों को सुगम एवं यथासमय 2500 बसों के लिए तकरीबन 6 करोड़ 20 लाख रुपए का किराया देना होगा।
गौरतलब है कि आगामी 16 अप्रेल 2023 को डॉ बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती समारोह में ग्वालियर चंबल संभाग के 8 जिलों से लगभग 1 लाख अनुयायियों के उपस्थित होने की संभावना है। उन्हें यथासमय एवं सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु 2500 बसों की आवश्यकता है।