a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलसोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का सशक्त माध्यम है – संभाग आयुक्त

सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का सशक्त माध्यम है – संभाग आयुक्त

सोशल मीडिया लोगों से जुड़ने का सशक्त माध्यम है – संभाग आयुक्त

ग्वालियर:- आज के समय में  सोशल मीडिया आम जन से जुड़ने का सशक्त माध्यम बन गया है। समाज का हर आयु वर्ग का व्यक्ति सोशल मीडिया का उपयोग कर रहा है। युवा हों या बुजुर्ग सभी सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं, इसलिए लोगों तक किसी संदेश को पहुँचाने के लिये हम इसका बेहतर उपयोग कर सकते हैं। यह बात संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने सोशल मीडिया जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान कही।

संभाग आयुक्त श्री बी एम शर्मा ने कहा कि इस बार के चुनाव की थीम ही “सुगम मतदान” रखी गई है। सभी व्यक्ति सहज ढंग से मतदान कर सकें, इसके लिये प्रयास जारी हैं। जिला स्तर पर कई नवाचार किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य यह होना चाहिए कि शत प्रतिशत मतदान हो। सभी मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि इस बार मतदान में महिलाओं का प्रतिशत भी बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है। देश में महिलाओं की लगभग आधी आबादी है, तो अपनी सरकार चुनने में भी महिलाओं की बराबर भागीदारी होना चाहिए। उन्होंने कहा यह भी महत्वपूर्ण है कि युवा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएं। हम सबको एक टीम की तरह काम करना है। क्योंकि किसी सरकार को चुनने में सभी की अहम भूमिका है।
संभाग आयुक्त ने कहा कि इन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए सोशल मीडिया महत्वपूर्ण माध्यम है। परंतु यह भी जरूरी है कि इसका उपयोग सोच समझकर किया जाए। इसी उद्देश्य से सोशल मीडिया विषय पर संभाग स्तरीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है।  उन्होने कहा कोई भी विवादित या भ्रामक जानकारी का प्रचार-प्रसार न करें। निर्वाचन के संबंध में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाएं। वॉट्स एप ग्रुप, फेसबुक, ट्विटर आदि का उपयोग करते हुए अधिक से अधिक लोगों से जुड़ें। विशेषकर सोशल मीडिया एम्बेसडर युवाओं तक अपना संदेश पहुँचाएं और स्वीप के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान की दिन प्रतिदिन की गतिविधियों एवं नवाचारों से लोगों को अवगत कराएं। उन्होंने यह अपील की कि 28 नवम्बर को मतदान पर्व के रूप में मनाना है और स्वयं तो वोट करना ही है, साथ ही अपने घर, परिवार, आस-पास के लोगों को भी वोट डालने के लिए प्रेरित करना है।
सोशल मीडिया जागरूकता विषय पर आयोजित संभाग स्तरीय प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर श्री शिवम वर्मा ने कहा कि सभी किसी न किसी विषय में रूचि रखते हैं और रचनात्मक कार्य भी कर सकते हैं। इसीलिए इन रचनात्मक कार्यों एवं नवाचारों का उपयोग मतदाता जागरूकता के लिए किया जा सकता है और इन नवाचारों को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाया जा सकता है। विशेष तौर पर सोशल मीडिया एम्बेसडर इसमें प्रभावी भूमिका निभाते हुए काम कर सकते हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में संभाग स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। जिसमें भोपाल से आई टीम ने सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में जानकारी दी और बताया कि रोचक तरीके से किसी पोस्ट के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुँचाई जा सकती है। इसमें ग्वालियर-चंबल संभाग के समस्त जिलों से स्वीप के सहायक नोडल, जिलों के जनसंपर्क अधिकारी, सोशल मीडिया हैण्डलर्स, कोर्डिनेटर एवं  सोशल मिडिया एम्बेसडर शामिल हुए।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment