मतदाता जागरूकता का संदेश फैशन शो द्वारा।
मुरैना:- जिले में पहली बार किया गया है कि फैशन शो में मतदान की थीम पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने पहल करते हुए जिला निर्वाचन द्वारा यह गतिविधि आयोजित कराई गई। फैशन शो में दिव्यांग बच्चे भी शामिल हुए। रैम्प पर महिलाओं, पुरूषों व बच्चों ने आकर्षक परिधानों में कैटवॉक की। साथ ही शहर के कुछ कपल ने भी रैम्प पर चलते हुए मतदान का संदेश दिया।
जीवाजीगंज स्थित टॉउन हॉल में गुरूवार की शाम को आयोजित मिस्टर एण्ड मिस वोटर और किड्स फैशन शॉ में महिलाओं, पुरूषों एवं बच्चों सभी की भागीदारी रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री भरत यादव व पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी उपस्थित थे। साथ ही जिला सीईओ सुश्री सोनिया मीणा, एडीएम श्री एस के मिश्रा, एसडीएम श्री हृदेश श्रीवास्तव, नगर निगम आयुक्त श्री डी. एस. परिहार सहित जिला प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मचारी और शहर के लोग शामिल हुए। फेशन शो में ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही.पैट का प्रदर्शन किया गया और सभी को इसकी कार्य प्रणाली से अवगत कराया गया। मौके पर ही मौकपोल भी कराया गया। कलेक्टर श्री भरत यादव ने सभी से वोट अपील भी की और सभी को मतदान के महत्व के बारे में बताया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांगजनों को स्टेज तक पहुँचाया और उन्हें ई.व्ही.एम एवं व्ही.व्ही.पैट पर वोट डलवाते हुए सुगम मतदान के लिए प्रेरित किया।