संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश, जारी करो कारण बताओ नोटिस।

संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश, जारी करो कारण बताओ नोटिस।

ग्वालियर:- सूर्योदय से पहले और देर रात नियमित रूप से हो शहर की साफ सफाई – संभाग आयुक्त ने शहर में सुबह के समय सूर्योदय के पहले और देर रात नियमित रूप से साफ सफाई की जाए। शहर के व्यस्ततम बाजारों में अतिरिक्त सफाईकर्मी लगाए जाएं। सफाई व्यवस्था सुदृढ़ हो और इसके परिणाम धरातल पर दिखने चाहिए। इस आशय के निर्देश संभागीय आयुक्त दीपक सिंह ने संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय बैठक में मौजूद नगर निगम के अपर आयुक्त को दिए। श्री सिंह ने कहा कि वे स्वयं देर रात शहर के बाजारों में पहुंच कर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। संभाग आयुक्त कार्यालय के सभागार में आज आयोजित हुई बैठक में संभागीय आयुक्त  ने सीएम हेल्पलाइन एवं समय सीमा में शामिल शिकायतों की समीक्षा के दौरान जेएएच व मेडीकल कॉलेज से संबंधित शिकायतों के निराकरण में हो रही देरी के साथ साथ नाराजगी भिण्ड, ग्वालियर व मुरैना जिले में स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें अधिक संख्या में लंबित पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने जिन विभागों में तीन महीने से ज्यादा लंबित शिकायतों की संख्या अधिक है, उन विभागों के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )