a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeचुनाव स्पेशलनिर्वाचन आयोग श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों के लिये पुरस्कृत करेगा।

निर्वाचन आयोग श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों के लिये पुरस्कृत करेगा।

निर्वाचन आयोग श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों के लिये पुरस्कृत करेगा।

भोपाल:- संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री विकास नरवाल ने बताया की भारत निर्वाचन आयोग राज्य स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधियों 2018 के लिये-7 श्रेणियों में पुरस्कारों को देकर विभिन्न व्यक्तियों एवं संस्थाओं को सम्मानित करेगा। मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2018 में सामान्य श्रेणी के अंतर्गत श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, ई आर ओ, ए ई आर ओ, बी एल ओ को पुरस्कृत किया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नगर निगम आयुक्त, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, स्वीप नोडल अधिकारी, मास्टर ट्रेनर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, अन्य शासकीय अधिकारी, कर्मचारी को विशेष श्रेणी में पुरस्कार दिये जाएगें। श्रेष्ठ संभाग पुरस्कार में , संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक को पुरस्कार दिये जाएगें ।

श्रेष्ठ मीडिया पार्टनर पुरस्कार में मीडिया,सोशल मीडिया एजेंसियों को पुरस्कार और जिला स्तरीय श्रेष्ठ निर्वाचन गतिविधि के लिये अधिकारियों, कर्मचारियों, शासकीय विभागों, गैर शासकीय संगठनों, मीडिया एजेंसियों, सोशल मीडिया एजेंसियों के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिये भी पुरस्कार स्थापित किये जायेगें। अधिकारी, कर्मचारी, संस्थाओं द्वारा निर्धारित प्रारूप में जानकारी भरकर नामांकन हेतु आवेदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को 15 दिसम्बर तक भेजना होगें। पुरस्कार के लिये विजेताओं का चयन समिति करेगी जिसका अंतिम अनुमोदन मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment