अपने आप को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज।

अपने आप को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज।

भोपाल:- अपने आप को मुख्यमंत्री का निज सचिव बताने वाले दमोह के निवासी आकाश दुबे के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह  ने बताया कि आकाश दुबे नाम के व्यक्ति ने शादी के कार्ड में भी अपने नाम के साथ मुख्यमंत्री निज सचिव प्रिंट करवाया था। प्रकरण की जांच में सामने आया है कि पहले भी यह व्यक्ति अलग अलग तरीके से लोगों को अपना परिचय देकर इस तरह की हरकतें करता रहा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोई भी व्यक्ति जिस पद पर पदस्थ नहीं है, उस पद का नाम न तो प्रिंट करा सकता है, और न ही वह किसी को बता सकता हैं। इस तरह का कृत्य धोखाधड़ी एवं छल की श्रेणी में आता हैं। प्रकरण को संज्ञान में लेकर जांच के बाद आकाश दुबे के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कराया गया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )