खेलों इंडिया गेम्स के लिए आमखो रोड का मुआयना कर दिए निर्देश।
ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी कारपोरेशन द्वारा तैयार की जा रही स्मार्ट रोड के तहत दूसरे चरण में आमखो रोड बनकर तैयार हो गई है। खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन को देखते हुए स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा इस रोड को युद्ध स्तर पर तैयार किया गया है। आज सोमवार को स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने तैयार आमखो रोड का मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान जिला खेल अधिकारी जोजफ बक्सला सहित निर्माण एजेंसी व स्मार्ट सिटी के अधिकारी मौजूद थे।
सीईओ श्रीमती माथुर ने जानकारी देते हुए बताया कि खेलो इंडिया गेम्स के आयोजन को देखते हुए युद्ध स्तर पर दिन रात कार्य कर इस रोड को तैयार किया गया है। और रोड के दोनो ओर किए जा रहे शेष फिनिशिंग और सोन्द्रीयकरण कार्य को भी अगले दो दिन मे पूर्ण कर लिया जायेगा। श्रीमती माथुर ने बताया कि स्मार्ट रोड के दूसरे चरण के तहत आमखो रोड व राजपायगा रोड बनाई जानी थी, जिसमे से आमखो रोड का कार्य पूर्ण कर लिया गया है जबकि राजपायगा रोड पर पानी की पाइपलाइन लिकेज की वजह से कार्य मे व्यवधान हुआ था। लेकिन अब इस रोड पर भी पुनः तेज गति से कार्य शुरु कर दिया गया है और जल्द ही इस रोड के कार्य को भी समाप्त कर दिया जायेगा। निरीक्षण के दौरान श्रीमती माथुर ने संबंधित निर्माण एजेंसी को निर्देशित किया कि तैयार आमखो रोड पर स्वच्छता और सोन्द्रीयकरण का विशेष ध्यान रखा जाए।