नगरीय निकायों में आउटसोर्स व्यवस्था होगी समाप्त, शीघ्र होंगे आदेश।

नगरीय निकायों में आउटसोर्स व्यवस्था होगी समाप्त, शीघ्र होंगे आदेश।

भोपाल:-  मैं यह वादा करता हूं कि आपके कल्याण के लिए जो बन सकेगा, उसमें कोई कसर नहीं छोडूंगा। सभी नगरीय निकायों में आउटसोर्स व्यवस्था को समाप्त करेंगे। जल्द ही इसके आदेश जारी किए जायेंगे। सफाई कामगारों के 18 सूत्रीय मांग पत्र पर विचार के लिए प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास की अध्यक्षता में कमेटी गठित की जाएगी। कमेटी में संगठन के तीन प्रतिनिधि शामिल होंगे। कमेटी एक माह में रिपोर्ट देगी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह रवीन्द्र भवन में मध्यप्रदेश सफाई कामगार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि स्वच्छता मित्रों को हर माह समय पर वेतन दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। भोपाल नगर निगम के चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि जल्द जारी की जाएगी। अनुकम्पा नियुक्ति देने के संबंध में भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर संभव मांगों को पूरा किया जाएगा।

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आपका योगदान अमूल्य है। कौरोना काल में सफाई कामगारों द्वारा किए गए कार्यों की जितनी भी सराहना की जाएं वह कम है। आप सभी के चरणों में मैं प्रणाम करता हूं। आपके हितों की चिंता करना हमारी और राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। 

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश में सेना और स्वच्छता मित्रों का योगदान महत्वपूर्ण है। सेना का रक्षा में और स्वच्छता मित्रों का स्वच्छता में। सैनिक वेतन के लिए नहीं वतन के लिए कार्य करता है और इसी तरह स्वच्छता मित्र भी शहर के लिए कार्य करता है।  सफाई कामगारों की दुर्घटना बीमा की राशि 2 लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दी गई है। 

नगर पालिक निगम भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि प्रदेश पूरे देश में स्वच्छता में नम्बर 1 सिर्फ आप लोगों के कारण आया है। उन्होंने कहा कि भोपाल नगर निगम में ठेके पर सफाई नहीं करवाई जाएगी। सफाई कामगारों को समय पर वेतन दिलाया जाएगा। श्रीमती राय ने कहा कि कड़कड़ाती ठंड में भी आप काम करते है, आपकी पीड़ा को मैं समझती हू।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )