a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलग्वालियरभविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाएं योजनाएं:- श्री शेजवलकर

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाएं योजनाएं:- श्री शेजवलकर

भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाएं योजनाएं:- श्री शेजवलकर

ग्वालियर:- स्मार्ट सिटी ग्वालियर के तहत विकास कार्यों को पूर्ण करने में ऐतिहासिक स्वरुप के साथ साथ भविष्य में बढने वाले यातायात दबाव सहित पार्किंग व यातायात व्यवस्था सुगम बनाने की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को किया जाए। वही स्मार्ट रोड परियोजना के तहत जिन रोड पर अंडरग्राउंड डक्ट नही बनाई जा सकती है, वहां पर निवास कर रहे लोगो की बिजली की सर्विस लेन को अंडरग्राउंड किया जाए जिससे बिजली पोल पर अव्यवस्थित तारो को कम किया जा सके। उक्त बात क्षेत्रीय सांसद  विवेक नारायण शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों की बैठक में कही। साथ ही कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। श्री शेजवलकर ने स्मार्ट सिटी के तहत ग्वालियर शहर में जुड़ रहे आयामों के रख रखाव और संधारण की पुख्ता व्यवस्था करने पर भी विशेष बल दिया। उन्होंने कहा विकास कार्यों के संधारण की व्यवस्था ऐसी हो जिससे शहरवासियों को विकास कार्यों का लाभ लंबे समय तक मिल सके।

बैठक में स्मार्ट रोड परियोजना, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, ग्वालियर शहर के प्रवेश द्वार, स्मार्ट स्कूल शिक्षा नगर, प्रेस बिल्डिंग का उन्नयन कार्य, दो अन्य स्थलो पर चौपाटी का विकास और उन्नयन कार्य सहित स्मार्ट सिटी द्वारा प्रगतिरत अन्य विकास कार्यों की विस्तार से जानकारी की गई।
श्री शेजवलकर ने कहा कि महाराज बाडा पर चल रहे पेस्ड्रस्ट्रियन जोन व मल्टी लेवल कार पार्किंग के कार्यों को पूर्ण करते हुए भविष्य में यातायात दबाव सहित यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने की प्लानिंग करते हुए कार्य किया जाए, वहीं जिन स्मार्ट रोड पर अंडरग्राउंड डक्ट नही बन सकती वहां बिजली के खंभों से जाने वाली सर्विस लेन को अंडरग्राउंड करने के साथ बिजली के तारों और ट्रांसफर इत्यादि को व्यवस्थित कर कार्य को किया जाए। इस अवसर पर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने स्मार्ट रोड परियोजना की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए बताया कि स्मार्ट रोड परियोजना के तहत दूसरे चरण की राजपायगा व कंपू रोड का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है और जल्द ही तीसरे चरण में अन्य रोड के कार्य को शुरु कर दिया जायेगा। वही मल्टीलेवल कार पार्किंग व पेस्ड्रस्ट्रियन जोन का कार्य भी तेज गति से प्रगतिरत है।

स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती नीतू माथुर ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत बनाए जाने वाले आईएसबीटी सहित अन्य कार्यों के संबंध में बैठक में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत डिजिटल लाइब्रेरी, कटोरा ताल, चौपाटी, कटोरा ताल एवं म्यूजिकल फाउंटेन, गोरखी परिसर में अटल मेमोरियल स्कूल और अटल म्यूजियम सहित ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक महत्व की इमारतों पर फसाड लाइटिंग जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं भी पूर्ण हो चुकी हैं।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment