विदेश मंत्री ने उठाया स्पेशल गुंडी पान का लुत्फ।

विदेश मंत्री ने उठाया स्पेशल गुंडी पान का लुत्फ।

इन्दौर:- प्रवासी भारतीयों के लिए इन्दौर की 56 दुकानों को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां पर देर रात तक दुकानें प्रवासी भारतीयों के स्वागत के लिए खुली हुई है। गत दिवस रात विदेश मंत्री  एस. जयशंकर 56 दुकान स्थित अन्नपूर्णा पान भंडार पर पहुंचकर पान खाया। श्री जयशंकर ने पान की तारीफ की। अन्नपूर्णा पान भंडार के संचालक ने बताया कि रात 10 बजे अपनी दुकान पर देश के विदेश मंत्री श्री जयशंकर को अपने साथियों के साथ देखकर उसे आश्चर्य हुआ। विदेश मंत्री ने उन्हें पान लगाने के लिए कहा, विदेश मंत्री को स्पेशल गुंडी पान बना कर खिलाया। दुकान वर्ष 1984 से संचालित है। सोने का वरक चढ़ा हुआ गोल्ड पान इसकी खासियत है। प्रवासी भारतीयों के लिए उन्होंने अलग अलग तरह के पान की श्रृंखला बनाई है जिनमें 8 तरह की चटनी और गुलकंद के पान शामिल है।

CATEGORIES
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )