स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने दिए निर्देश।

स्मार्ट सिटी के विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने दिए निर्देश।

ग्वालियर:- निगमायुक्त किशोर कान्याल ने शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण कर सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान राजपाएगा रोड पर डीआई पाइप न होने के कारण हो रही कार्य में देरी को संज्ञान लेते हुए तत्काल शिवपुरी से पाइप मंगाने की व्यवस्था की तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।  स्मार्ट सिटी द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर आज बुधवार को नगर निगम आयुक्त  द्वारा सर्वप्रथम गोले के मंदिर की रोड चौड़ीकरण को लेकर अवलोकन किया और अधिकारियों को पूरा डिटेल ड्राइंग बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद सावरकर मार्ग थीम रोड पर स्वच्छता और सौन्दर्यीकरण के शेष कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही राजपायगा रोड के निरीक्षण के दौरान पानी के लीकेज के चलते काम में देरी न हो इसके लिए लीकेज कार्यों को तेजगति गति से पी.एच.ई. व निगम के साथ सामंजस्य बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।

निगमायुक्त ने महाराज बाड़े पर मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं पेडस्ट्रियन जोन पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और कार्यों की माहवार समय सारणी बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। वहीं शासकीय प्रेस विल्डिंग के कार्य का भी निरीक्षण किया और ठेकेदार को कार्य के दौरान वर्कर को सभी आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )