अनुपस्थित पाए जाने पर डॉक्टर सहित तीन पर कार्यवाही।

अनुपस्थित पाए जाने पर डॉक्टर सहित तीन पर कार्यवाही।

ग्वालियर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा  ने  प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुक्लहारी का औचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान  एक डॉक्टर सहित तीन नर्सिंग अधिकारी अनुपस्थित मिले। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा को स्थानीय व्यक्तियों ने बताया कि विगत कई दिनों से उक्त अधिकारी /कर्मचारी समय पर अस्पताल नहीं आ रहे हैं जिसके कारण उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा।  डॉ. मनीष शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित रहे डॉ. देवदत्त झा चिकित्सा अधिकारी, दीपिका उपराले नर्सिंग अधिकारी, सोनम नागले नर्सिंग अधिकारी तथा दिव्या वायाम नर्सिंग अधिकारी का 7 दिन का वेतन आगामी आदेश तक तत्काल प्रभाव से रोक दिया।
श्री शर्मा ने बताया कि जो भी अधिकारी/ कर्मचारी जिले में आमजन को स्वास्थ सेवा देने में लापरवाही बरतेगा उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )