वॉल्वो एवं आयशर मोटर्स 1600 करोड़ रुपए का निवेश कर, रोजगार मुहैया कराने का प्रयास।

वॉल्वो एवं आयशर मोटर्स 1600 करोड़ रुपए का निवेश कर, रोजगार मुहैया कराने का प्रयास।

भोपाल:- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने कहा है कि जनवरी 2023 में इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट प्रदेश में निवेश और औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर सिद्ध होगी। ऑटोमोबाइल, टेक्सटाईल, फार्मा सहित अन्य उद्योगों के लिए मध्यप्रदेश में अपार संभावनाएं हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने उद्योगपतियों से भेंट में यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से मुख्यमंत्री कार्यालय समत्व भवन में फोर्स मोटर्स लिमिटेड के चेयरमेन  अभय फिरोदिया और डीजीएम  अभय सिंघी, व्ही.ई. कमर्शियल लिमिटेड के प्रबंध संचालक, सी.ई.ओ.  विनोद अग्रवाल और वाइस प्रेसीडेंट  नितिन नागड़ा, सागर ग्रुप के चेयरमेन  सुधीर अग्रवाल, यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड के सी.एम.डी.  अवंति कुमार कांकरिया और कार्यकारी संचालक  आशीष कांकरिया, अवाद वेंचर्स प्रायवेट लिमिटेड के चेयरमेन  विनीत मित्तल और जी.एम.  मुकेश सिंघानिया ने भेंट की। इस अवसर पर प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन  मनीष सिंह तथा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान को वॉल्वो ग्रुप तथा आयशर मोटर्स के संयुक्त उपक्रम व्ही.ई. कमर्शियल व्हीकल्स के  विनोद अग्रवाल ने बताया कि उपक्रम भोपाल, धार और देवास जिलों में वाहन निर्माण से संबंधित इकाइयों में 1600 करोड़ रूपए निवेश करेगा। यशोदा लिनेन यार्न लिमिटेड के  कांकरिया ने प्रदेश में लिनेन की इकाई स्थापित करने में रूचि दिखाई। उन्होंने कहा कि स्टिचिंग और वीविंग इकाई की स्थापना पर लगभग 450 करोड़ रूपये का निवेश किया जाएगा, जिससे 4 हजार लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। यह समूह पूर्वी मध्यप्रदेश क्षेत्र में जूट इकाई लगाने की संभावनाओं पर भी कार्य कर रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान से फोर्स मोटर्स लिमिटेड और सागर ग्रुप के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की औद्योगिक नीति तथा निवेश प्रोत्साहन संबंधी सहायता के प्रावधानों के संबंध में चर्चा की। अवाद ग्रुप के प्रतिनिधियों ने प्रदेश में सी.एस.आर. गतिविधियों के बारे में विचार विमर्श किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )