झालरापाटन  से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी वसुंधरा राजे

जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेगी, उन्होंने रविवार को झालरापाटन विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। राजे ने  बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि झालावाड़ से मेरा 30 साल पुराना  रिश्ता है, जो जब तक सांस है तब तक रहेगा। यह रिश्ता मुख्यमंत्री और कार्यकर्ताओं के बीच का नहीं, ये रिश्ता मां-बेटे, मां-बेटी, बहन-भाई के बीच का है। राजे ने कहा कि चुनाव के दौरान मेरा ध्यान 200 विधानसभा सीटों पर रहेगा, इनमे से 100 सीटों पर विशेष ध्यान देना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम पूर्ण बहुमत के साथ राजस्थान में  जीत दर्ज कराएंगे।उन्होंने कहा कि आज बीजेपी कार्यकता ने ये स्थिति पैदा कर दी है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी को विधानसभा वार सभाएं करनी पड़ रही है,उन्हें पता नहीं कि झालावाड़-बारां से मेरा अटूट बंधन है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )