एम. व्ही. एक्ट का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें:- परिवहन आयुक्त

एम. व्ही. एक्ट का उल्लघंन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें:- परिवहन आयुक्त

भोपाल:-  परिवहन आयुक्त  एस.के. झा ने मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। श्री झा ने पुलिस प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान मुख्यालय भोपाल में हुई राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा। समिति की बैठक में पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। ओवर लोडेड, मादक पदार्थों का सेवन कर, शराब पीकर, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, तेज गति से, मोबाइल का उपयोग करते शत प्रतिशत वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करने, सभी विभागों के नोडल अधिकारियों को सभी जिलों के कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों को बगैर हेलमेट के वाहन संचालन पर कार्यालय में प्रवेश प्रतिबंधित करने संबंधी निर्देश जारी करने को कहा गया।

 बैठक में स्कूली पाठ्यक्रम में सड़क सुरक्षा संबंधी पाठ्य सामग्री शामिल करने और उच्च शिक्षा विभाग में वाहन संचालन के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। अवस्कों के वाहन संचालन पर नियमानुसार कठोरता पूर्वक रोक लगाने के निर्देश दिए। समस्त सड़क निर्माण एजेंसियों को क्षतिग्रस्त मार्ग संकेतक आवश्यकता अनुसार सुधारने अथवा परिवर्तित करने के निर्देश दिए। रम्बल स्ट्रीप तथा खराब हो रही रोड मार्किंग को भी तत्काल ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )