a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeअंचलकलेक्टर एवं एसपी विभिन्न नाकों पर पहुँचे।

कलेक्टर एवं एसपी विभिन्न नाकों पर पहुँचे।

कलेक्टर एवं एसपी विभिन्न नाकों पर पहुँचे।

ग्वालियर:- भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों और आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई करें। इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भसीन ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए नाकों के निरीक्षण के दौरान इन टीमों में शामिल अधिकारियों व पुलिस बल को दिए। कलेक्टर एवं एसपी ने रविवार को एक दर्जन से अधिक नाकों का जायजा लिया। इस अवसर पर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री संदीप केरकेट्टा भी उनके साथ थे।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं एसपी ने वाहनों की भी जाँच कराई। जिसमें पनिहार नाके के समीप एक वाहन से डेढ़ लाख रूपए की संदिग्ध राशि जब्त की गई। अधिकारी द्वय ने बगैर नम्बर के चलते पाए गए वाहनों को जब्त कर पुलिस थानों की सुपुर्दगी में रखवाया। कलेक्टर एवं एसपी ने रविवार को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण एवं भितरवार विधानसभा क्षेत्र के नाकों का जायजा लिया। जिसमें पनिहार, मोहना, मोहनपुरा, विक्की फैक्ट्री, पारसेन, बिजौली, बरेठा, सिरोल, निरावली, सुसेरा इत्यादि का शामिल हैं। उन्होंने कुछ नाकों पर सीसीटीव्ही कैमरा बढ़ाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अच्छा काम कर रहे एसएसटी व एफएसटी के प्रभारियों व टीम के सदस्यों को शाबाशा दी। साथ ही कहा कि अतिरिक्त पुलिस बल की जरूरत महसूस हो तो तत्काल सूचित करें। जिला व थाने स्तर से जल्द से जल्द पुलिस बल मुहैया कराया जायेगा।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment