200-400 प्रतिशत तक बढ़ा बसों का किराया, परिवहन विभाग मौन?
ग्वालियर:- प्रायवेट बस आपरेटरो की मनमानी के चलते दीपावली त्यौहार पर बस आपरेटरो ने अपनी तरफ से किराए में 200 से 400 प्रतिशत तक की वृद्धि कर दी है।
गौरतलब है कि दीपावली त्यौहार के चलते आमजन अपने अपने घर तथा घर से छुट्टीया समाप्त होने पर काम पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, परन्तु उनको झटका तब लगा जब उन्होंने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बसों में बुकिंग शुरू कराने के लिए ट्रेवल्स संचालकों से सम्पर्क किया तो बताया गया कि किराए में वृद्धि हुई है। यह वृद्धि थोड़ी बहुत नहीं 200से 400 गुना तक बढ़ गई। जैसे कि पहले ग्वालियर से भोपाल, इन्दौर, जयपुर सीट एवं स्लीपर 250 से लेकर 500 रूपए हुआ करती थी वह अब 500 से लेकर 1500 तक हो गई है। जबकि किराया तय करना परिवहन विभाग का काम है, परन्तु विभाग मुंह में गुड़ रखकर बैठा है। आमजन परेशान होता है तो होने दो।