मिटने से कोई ताकत नहीं बचा पाएगी: राजनाथ सिंह।

मिटने से कोई ताकत नहीं बचा पाएगी: राजनाथ सिंह।

नई दिल्ली।  हैदराबाद में बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बन रहे विपक्ष के महागठबंधन पर जमकर तंज कसा। राजनाथ सिंह ने कहा कि आज जैसे हालात पैदा हुए सारी राजनीतिक पार्टियां बीजेपी के प्रभाव से डरी हुई हैं। सारे देश की पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ना चाहती हैं उन्होंने कहा कि जितना बड़ा गठबंधन करना चाहते हो कर लो। महागठबंधन के पास देश हित से जुड़ा कोई एजेंडा नहीं है सिर्फ एक ही एजेंडा है मोदी रोको, मोदी रोको, मोदी रोको और इसके अलावा कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं विपक्षी दलों को याद दिलाना चाहता हूं जो भी कांग्रेस के साथ गया है उसका सफाया होने से दुनिया की कोई ताकत नहीं बचा पाएगी।

राजनाथ सिंह ने केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मामले को लेकर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि उसके पास जन सरोकार से जुड़ा कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए वह लोगों को’गुमराह’कर रही है। कांग्रेस ने सरकार पर सीबीआई के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाते हुए आज देश भर में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया था।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )