संभागीय आयुक्त ने पटवारी को किया निलंबित, तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस।

संभागीय आयुक्त ने पटवारी को किया निलंबित, तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस।

ग्वालियर:- संभागायुक्त  दीपक सिंह की अध्यक्षता में आदिवासी विकासखण्ड कराहल के ग्राम सेंसईपुरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।   संभागायुक्त  द्वारा सेंसईपुरा में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर के दौरान निर्देश दिए कि ग्रामीणों से प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन दर्ज करते हुए स्वीकृति के लिए संबंधित विभागों को भेजा जाए। शासन द्वारा 37 योजनाओं में हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभान्वित करने की मंशा के अनुरूप सभी हितग्राहियों को 31 अक्टूबर तक योजनाओं में लाभ प्रदान करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। हितग्राहियों को लाभ का वितरण मप्र के स्थापना दिवस 01 नवंबर के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से किया जायेगा।  ग्राम सेंसईपुरा में ग्रामीणों के नामांतरण प्रकरणों का निराकरण नही करने की शिकायत पर पटवारी  नरेन्द्र रूहल को निलंबित करने तथा तहसीलदार  वीर सिंह आवासिया को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

 

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )