सौ विस्फोटक रॉड बरामद।

सौ विस्फोटक रॉड बरामद।

खरगोन। खरगोन जिले के कसरावद थाना क्षेत्र के उठावद में आज अवैध शराब निर्माण को रोकने गए आबकारी विभाग के दल को 100 विसफोटक रॉड मिलने से सनसनी फैल गई। खरगोन पुलिस अधीक्षक डी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि आबकारी विभाग का  दल आज कसरावद थाना क्षेत्र के उठावद ग्राम में अवैध शराब निर्माण की कार्रवाई हेतु गया था। उन्हें देखकर मौके से भागे एक व्यक्ति का थैला छूट गया। थैले की जांच करने पर उसमें 100 इमल्शन एक्सप्लोसिव रॉड्स प्राप्त हुई। आबकारी विभाग के दल ने घटना के बारे में  तत्काल कसरावद थाना पुलिस को सूचित किया। इमल्शन एक्सप्लोसिव रॉड ब्लास्ट कर कुएं में खुदाई करने और तालाबों में मछली मारने के काम में प्रयुक्त होती है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )