a
Copyright Hindustan Media Diary
फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!-IPS आधिकारियों के तबादले, देखें सूची?
Homeअंचलग्वालियरठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश, अधिकारी भी जवाबदेह:- निगमायुक्त

ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश, अधिकारी भी जवाबदेह:- निगमायुक्त

ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश, अधिकारी भी जवाबदेह:- निगमायुक्त

ग्वालियर:- जिन विकास कार्यों की मंजूरी मिल चुकी है, उनका जल्द से जल्द भूमिपूजन कराकर कार्यों को धरातल पर लाएं, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप  निवासियों को इन कार्यों का लाभ मिल सके। इस आशय के निर्देश उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  भारत सिंह कुशवाह ने नगर निगम के अधिकारियों को दिए।  श्री कुशवाह ने टेंडर होने के बाबजूद इन वार्डों में लम्बे समय से कुछ विकास कार्य शुरू न होने पर नाराजगी जताई। नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल ने ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। साथ ही कहा कि जिन कार्यों के टेंडर हो चुके हैं, उन्हें जल्द से जल्द शुरू कराएं। उन्होंने साफ किया कि कार्य शुरू होने में देरी होने पर संबंधित अधिकारी भी जवाबदेह होंगे।

गांधी रोड स्थित राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह के स्थानीय निवास कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में शहर के वार्ड 61 से 66 में स्थित विभिन्न बस्तियों के लिए विभिन्न विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई। साथ ही इन विकास कार्यों के भूमिपूजन की तिथियां भी तय की गईं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री कुशवाह ने निर्देश दिए कि मंजूर हुए सभी विकास कार्य युद्ध स्तर पर पूरे किए जाएं।

राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने बैठक में जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए इस अभियान को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दें। उन्होंने कहा सरकार की मंशा के अनुरूप अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम घर घर पहुंच कर निर्धारित 33 योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का पता लगाएं और उन्हें लाभान्वित भी कराएं। राज्य मंत्री श्री कुशवाह ने कुछ क्षेत्रों में सर्वे टीमों के न पहुंचने पर नाराजगी जताई। बैठक में मौजूद नगर निगम आयुक्त  किशोर कान्याल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि टीम के जो सदस्य अभियान के तहत घर घर नहीं पहुंच रहे हैं उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाए।

 

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment