आमजन ने रक्तदान कर मनाया अमृत महोत्सव, 602 यूनिट ब्लड दिया दान:- डॉ मनीष शर्मा
ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत दिनांक 17 सितंबर 2022 से 1 अक्टूबर 2022 तक रक्तदान शिविर लगाए जाना है इसी तारतम्य ग्वालियर में 17 सितंबर को 24 स्थानों पर रक्तदान शिविर लगाए गए जिसमें स्वास्थ्य विभाग को विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं विभाग के माध्यम से लोगों ने बढ़ चढ़कर 602 यूनिट रक्तदान किया गया ,जिसमें निम्न ब्लड बैंकों को निम्नानुसार रक्त प्राप्त हुआ ,जेएएच ब्लड बैंक 108 यूनिट, मुरार ब्लड बैंक 63 मिनट, रेड क्रॉस 318 यूनिट, बिरला ब्लड बैंक 22 , पार्थ ब्लड बैंक 45 यूनिट तथा श्री ब्लड बैंक को 46 मिनट प्राप्त हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनीष शर्मा ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक रक्तदान हेतु रक्तकोष पोर्टल पर पंजीयन कराएं तथा पंजीयन उपरांत ग्वालियर जिले में लगाए जा रहे हैं रक्तदान शिविर में रक्तदान करें आपका यह महादान जिले में लोगों को जीवनदान देगा इस महान महायज्ञ में आप सभी अपनी आहुति देकर पुण्य अवश्य कमाएं ।