
फ्लाइट से पकड़ा करोड़ों का सोना
इंदौर। मुंबई से बुधवार सुबह इंदौर आई एक फ्लाइट से पुलिस ने करोड़ों रुपए कीमत का सोना जब्त किया है। मामले में इनकम टैक्स विभाग को सोना सौंपा गया है। इंदौर एअरपोर्ट पर बुधवार सुबह एअर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक 635 पहुंची थी। इसमें सूचना के बाद डीआरआई की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन महिला और एक पुरुष सहित चार लोगों के पास से छह किलो सोने के बिस्किट जब्त किए। सोने की कीमत बाजार मूल्य के हिसाब से दो करोड़ के लगभग बताई गई है। सोने के मामले में अधिकारी फ्लाइट में आए महिला और पुरुष से पूछताछ कर रहे हैं।