शासकीय हो या निजी सभी वाहनों की चैकिंग की जाये – कलेक्टर

शासकीय हो या निजी सभी वाहनों की चैकिंग की जाये – कलेक्टर

मुरेना- सभी टीम भावना से काम करें और नियमानुसार कार्यवाही की जाये। निर्वाचन संबंधी सभी व्यवस्थाएं बनाये रखने के लिये अपनी ड्यूटी को समझें। हमें इस प्रकार की व्यवस्था निर्मित करनी है। जिससे मतदाता बिना किसी भय के निर्भीक होकर मतदान कर सकें। जिन वाहनों पर प्लेट लगीं है और चाहे सरकारी वाहन ही क्यों न हो, टीम सभी वाहनों को चेक करें। संदिग्ध वाहन लगने पर अवश्य कार्यवाही करें। अवैध तरीके से किसी भी प्रकार से कोई राशि न आ पाये। यदि किसी उम्मीदवार या एजेन्टों को वाहन की अनुमति है तो उन वाहनों को भी चेक करना है। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री भरत यादव ने बैठक में दिये। गुरूवार शाम को जिला पंचायत सभागार में सेक्टर ऑफीसर एस.एस.टी, एफ.एस.टी, व्ही.एस.टी, एस. व्ही.एस.टी टीमों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान केन्द्रों पर भ्रमण करें और आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लें। किसी अव्यवस्था के संबंध में संबंधित क्षेत्र के आरओ को तत्काल सूचित करें।

श्री यादव ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव कराने में सभी की भूमिका है और सभी अपने दायितत्वों को समझते हुए काम करें। मतदान में मतदाताओ का प्रतिशत बढ़ाने में जागरूकता अभियान में भी भागीदार बनें। उन्होनें कहा सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ऐसा वातावरण निर्मित करना है ताकि अधिक से अधिक मतदाता मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग करें। महिलाएं भी घर की चार दीवारी से निकलकर सुरक्षात्मक वातावरण मेहसूस करें और वोट डालने जाये।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने भी कहा कि जहां भी नियमों का उल्लंघन होता है वहां तत्काल कार्यवाही करें। उन्होनें बताया कि एफ.एस.टी टीम के साथ सीआरपीएफ की टीम भी उपलब्ध कराई जायेगी। ताकि आसानी से कार्यवाही की जा सके। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश कुमार शुक्ला, एसडीएम श्री ह्यदेश श्रीवास्तव भी मौजूद थे

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )