लापरवाही बरतने पर 17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।

लापरवाही बरतने पर 17 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी।

ग्वालियर:- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिले में चल रहे दस्तक अभियान की समीक्षा बैठक, भोपाल से आए संयुक्त संचालक डॉक्टर एम.एस. सागर की अध्यक्षता में आयोजित की गई।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बिंदुवार समीक्षा की तथा दस्तक अभियान में सुधार हेतु सुझाव दिए।  वहीं भोपाल से आए संयुक्त संचालक एवं ग्वालियर जिले के ओ.आई.सी. डॉक्टर एम एस सागर ने  स्पष्ट निर्देश दिए कि दस्तक अभियान में सुधार की आवश्यकता है जो भी कर्मचारी अधिकारी कार्य नहीं करेंगे उनके विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी, बैठक में जिले के कार्यक्रम अधिकारी ,बीएमओ सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने  समीक्षा बैठक में  बताया कि दस्तक अभियान मैं अपेक्षित उपलब्धि लगभग 25 दिन होने के बाद भी नहीं हुई ,उन्होंने उपस्थित बीपीएम एवं शहरी क्षेत्र के एलडीसी एमआईएस को निर्देशित किया की दस्तक अभियान में सुधार के लिए  जुट जाएं और कार्य में अपेक्षित सुधार लाएं।  ग्वालियर जिले के चारों ब्लॉक के 4 बीपीएम एवं शहरी क्षेत्र के 13 एलडीसी एमआईएस को कार्य में उदासीनता पर कारण बताओ नोटिस जारी किया।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )