a
Copyright Hindustan Media Diary
जहाँ गाय का कुल वहीं गोकुल, गोवंश का पालन करने वाला गोपाल :- मुख्यमंत्री-फारेस्ट रेंजरो के पदस्थापना आदेश जारी, देखें सूची?-भारतीय वन सेवा के आधिकारियों के तबादले!-अनियमितता एवं गंभीर लापरवाही के चलते 4 इंजिनियर निलंबित!-सिविल सर्जन को हटाने के लिए कलेक्टर ने लिखा स्वास्थ्य आयुक्त को पत्र!-प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग की व्यवस्था के साथ आरव्हीसीएफ सेंटर शुरू!-निगमायुक्त ने कार्य व्यवस्था के चलते कर्मचारियों/आधिकारियों के मध्य किया कार्य विभाजन!-राज्य पुलिस सेवा के आधिकारियों के तबादले!-सहायक यंत्री का एक माह का वेतन राजसात करने के लिए नोटिस जारी!-अनियमितता, लापरवाही और उदासीनता बरतने पर चिकित्सा अधिकारी निलंबित!
Homeभोपाल2333 करोड़ से होगा सड़कों और पुलों का निर्माण:- लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

2333 करोड़ से होगा सड़कों और पुलों का निर्माण:- लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

2333 करोड़ से होगा सड़कों और पुलों का निर्माण:- लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव

भोपाल:- आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सपने को साकार करने ग्रामीण अंचल में सुदृढ़ सड़कों को बिछाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोक निर्माण विभाग द्वारा 2333 करोड़ 17 लाख रूपये की लागत से 453 सड़क  मार्गों और 20 पुलों के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि प्रदेश के आर्थिक विकास की धुरी ग्रामीण सड़कों को प्राथमिकता से बनाने का लक्ष्य राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। ये सभी कार्य गत दो माह की अवधि में अभियान चलाकर स्वीकृत किए गए हैं। इनके लिए धनराशि की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। प्रमुख सचिव लोक निर्माण  नीरज मण्डलोई ने बताया कि स्थाई वित्त समिति द्वारा प्रदेश में 453 सड़क मार्गों के लिए 2133 करोड़ 17 लाख रूपये, 20 पुलों के निर्माण के लिए 199 करोड़ 19 लाख रूपये तथा 6 करोड़ 85 लाख रूपये की राशि से लोक निर्माण परिक्षेत्र सागर एवं अधीक्षण यंत्री का कम्पोजिट कार्यालय भवन के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई है। प्रमुख सचिव श्री मण्डलोई ने बताया कि स्वीकृत 474 कार्यों में भोपाल राजधानी क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़क मार्गों के लिए 51 करोड़ 8 लाख रूपये तथा सर्वाधिक रीवा संभागीय मुख्यालय के अंतर्गत 95 किलोमीटर सड़कों के लिए 131 करोड़ 53 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इंदौर में 45.10 किलोमीटर सड़क मार्ग के लिए 48 करोड़ 56 लाख, ग्वालियर में 23.39 किलोमीटर सड़क के लिए 18 करोड़ 38 लाख, जबलपुर में 22.31 किलोमीटर सड़कों के लिए 26 करोड़ 17 लाख, सागर में 91 किलोमीटर सड़क के लिए 116 करोड़ 85 लाख तथा उज्जैन संभागीय मुख्यालय क्षेत्र में 37.8 किलोमीटर सड़क के लिए 43 करोड़ 25 लाख रूपये की स्वीकृति प्रमुख रूप से शामिल है।

Share With:
Rate This Article

hindustanmediadiary@gmail.com

No Comments

Leave A Comment