जिला परिवहन अधिकारी(DTO) को कारण बताओ नोटिस जारी।

जिला परिवहन अधिकारी(DTO) को कारण बताओ नोटिस जारी।

ग्वालियर:- त्रि स्तरीय पंचायत एवं नगरीय निकाय आम निर्वाचन संबंधी व्यवस्थाओं के प्रति ढिलाई बरतना अशोकनगर के जिला परिवहन अधिकारी  हीरालाल सिमरिया को भारी पड़ता नजर आ रहा है। संभाग आयुक्त  आशीष सक्सेना ने श्री सिमरिया को दो वार्षिक वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।संभाग आयुक्त श्री सक्सेना द्वारा विगत दिवस अनुविभाग चंदेरी में पंचायत एवं नगरीय निकायों के चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में बैठक ले रहे थे। जिसमें जिला परिवहन अधिकारी अशोकनगर श्री सिमरिया अपने चुनावी दायित्वों से संबंधित जानकारी नहीं दे पाए। साथ ही उनके द्वारा चुनाव से संबंधित कोई तैयारी भी नहीं की गई। इसे पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता एवं शासकीय दायित्वों के प्रति गंभीर लापरवाही मानकर संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

CATEGORIES
TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus ( )